PAK vs NZ : विलियमसन ने जड़ा दोहरा शतक, मैच ड्रा की ओर अग्रसर
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 07:32 PM (IST)

कराची: कप्तान केन विलियम्सन (200 नाबाद) के शानदार दोहरे शतक और ईश सोढ़ी (65) के साथ उनकी 159 रन की साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में गुरुवार को 612 रन बनाकर 174 रन की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिये हैं और कराची की मुरदार पिच पर यह मैच ड्रॉ की ओर अग्रसर है।
विलियम्सन ने तीसरे दिन के अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील करते हुए नाबाद 200 रन बनाये। उन्होंने 395 गेंदों की अपनी पारी में समय-समय पर आक्रामकता दिखाते हुए 21 चौके और एक छक्का लगाया। सोढ़ी ने उनका साथ देते हुए 180 गेंदों पर 65 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिये 159 रन की साझेदारी हुई जिसे अबरार अहमद (205/5) ने तोड़ा।
इसके अलावा अबरार ने नील वैगनर को आउट करके अपना पंजा पूरा किया, जबकि नौमान अली (185/3) ने टिम साउदी का विकेट लिया। विलियम्सन का पांचवां दोहरा शतक पूरा होने के बाद कप्तान साउदी ने पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान ने तीसरे सत्र में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिये 47 रन जोड़े, हालांकि दिन का खेल खत्म होने से पहले माइकल ब्रेसवेल ने शफीक (17) को, जबकि सोढ़ी ने शान मसूद (10) को आउट कर दिया। इमाम 45 रन बनाकर जबकि नौमान चार रन बनाकर विकट पर मौजूद हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल