विम्बलडन महिला : सिमोना हालेप पहली बार फाइनल में

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 08:40 PM (IST)

लंदन : 7वीं वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आठवीं सीड यूक्रेन की एलीना स्वीतोलिना को गुरूवार को लगातार सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर पहली बार विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। पूर्व नंबर एक हालेप ने एकतरफा अंदाज में यह मुकाबला एक घंटे 13 मिनट में जीत लिया।

हालेप का इससे पहले विबंलडन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में सेमीफाइनल था। हालेप गत वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता और फ्रेंच ओपन में विजेता रही थीं। वह गत वर्ष विबंलडन के तीसरे दौर में बाहर हो गई थीं। 27 वर्षीय हालेप ने मैच में 5 बार स्वीतोलिना की सर्विस तोड़ी और मैच में 26 विनर्स लगाए।

स्वीतोलिना ने मैच में सिर्फ एक ब्रेक हासिल किया। स्वीतोलिना पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम का सेमीफाइनल खेल रही थीं और उनका सफर यहीं समाप्त हो गया। 24 वर्षीय स्वीतोलिना पहले सेट में मात्र एक गेम जीत पाईं जिसके बाद हालेप ने मैच में नियंत्रण बनाते हुए विपक्षी खिलाड़ी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News