Women''s Asia Cup : सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 02:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : महिला एशिया कप में भारत बनाम नेपाल मैच दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज शाम 7 बजे खेला जाएगा। भारत ने अपने पहले दो मैच जीते हैं और इस मैच में बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगा। 

हेड टू हेड 

भारत महिला और नेपाल महिला टीमें कभी भी एक दूसरे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेली हैं और यह पहली बार होगा जब वे एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। 

पिच रिपोर्ट 

रनगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच संतुलित है। पिछले तीन मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन से ज़्यादा रहा है। टॉस जीतने वाली टीमों से पहले गेंदबाजी करने की उम्मीद की जाती है, क्योंकि इन खेलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम की सफलता दर ज़्यादा होती है। 

मौसम 

मैच के दौरान दांबुला में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा तथा बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश या आंधी की कोई संभावना नहीं है। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना, जेमीमा रोड्रिग्स, दयालन हेमलता, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव, तनुजा कंवर

नेपाल : काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), बिंदू रावल, समझ खड़का, रोमा थापा, पी महतो, रूबीना छेत्री, इंदु बर्मा (कप्तान), कबिता जोशी, सीता राणा मगर, कृतिका मरासिनी, कबिता कुंवर 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News