Women Asia Cup 2024 : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 09:46 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने दांबुला के मैदान पर महिला एशिया कप के तहत पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से जीत हुई है। बड़े मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही। लेकिन सदीरा अमीन ने 25, तुबा हसन ने 22 तो फातिमा सना ने 22 रन बनाकर स्कोर 108 तक पहुंचा दिया। यह स्कोर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगे काफी छोटा रह गया। शैफाली वर्मा ने 40 तो स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी। अंत में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत की औपचारिकता पूरी की। 

 

पाकिस्तान वुमन : 108-10 (19.2 ओवर)

ओपनिंग पर गुल फिरोजा के साथ मुनीबा अली आईं लेकिन फिरोजा महज 5 रन बनाकर पूजा की गेंद पर आऊट हो गई। इसके बाद मुनीबा ने सादिरा अमीन के साथ स्कोर 26 तक पहुंचाया। मुनीबा 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर आऊट हुई। इसके बाद पाकिस्तान का मध्यक्रम बिखर गया। एलियाज रियाज 6, कप्तान निदा डार 8, सदीरा 25 रन बनाकर आऊट हो गई। जावेद को रेणुका सिंह ने गोल्डन डक आऊट किया। इससे पाकिस्तान ने 13 ओवर में ही 61 रन पर 6 विकेट गंवा लिए। रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लीं। मध्यक्रम में तुबा हसन ने एक छोर संभाला और 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।अंत में फातिमा सना ने 22 रन बनाकर स्कोर 108 तक पहुंचाया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 20 रन देकर 3, रेणुका और पूजा ने 2-2 विकेट लीं।

 

 

यह भी पढ़ें:-  ENG vs WI : मार्क वुड ने फेंकी 97.1 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद, बने सबसे तेज

 

यह भी पढ़ें:-  गुजरात टाइटन्स खरीदने की तैयारी में अडानी और टोरेंट ग्रुप, जानें कितनी है फ्रेंचाइजी की कीमत

 

यह भी पढ़ें:-  सूर्यकुमार के कप्तान बनने के बाद बचपन के कोच बोले- यह थोड़ी अलग भूमिका है

 

 

भारत महिला : 109-3 (14.1 ओवर)

भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही थी। शैफाली वर्मा के साथ स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 85 रन जोड़ दिए। शैफाली इस दौरान आक्रमक रुख अपनाते हुए नजर आई। उन्होंने 29 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। स्मृति ने 31 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। दयालन हेमलता ने 11 गेंदों पर 14 रन का योगदान दिया। अंत में कप्तान हरमनप्रीत ने 5 तो जेमिमा ने नाबाद 3 रन बनाकर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिला दी। पाकिस्तान की ओर से आरूब शाह ने 9 रन देकर 2 विकेट लीं। 

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारतीय महिला : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह
पाकिस्तान महिला : सिदरा अमीन, गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News