महिला क्रिकेट: न्यूजीलैंड ने जीती T-20 सीरीज, आखिरी गेंद पर हारी भारतीय महिला टीम

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 12:28 PM (IST)

आकलैंड: मध्यक्रम के बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण भारत को न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढत बना ली। भारत को वेलिगटन में पहले मैच में 23 रन से पराजय मिली थी ।

PunjabKesari
श्रृंखला में बने रहने के लिए भारत को यह मैच हर हालत में जीतना था। भारतीय टीम ने पहले दस ओवर में दो विकेट पर 72 रन बनाने के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन ही बनाए। न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर मैच जीता लेकिन साधारण लक्ष्य के जवाब में छह विकेट गंवा दिए। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘हमें अपने गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिये । हम ज्यादा रन नहीं बना सके लेकिन उन्होंने हमें मैच में बनाए रखा । हमें 20 रन और बनाने चाहिये थे। हम अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर खेलेंगे।’

PunjabKesari
जेमिमा रौद्रिगेज ने 53 गेंद में 72 रन बनाये जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है । भारत ने आखिरी दस ओवरों में सिर्फ 63 रन बनाये । न्यूजीलैंड ने सोफी डेवाइन (19) और कैटलिन गूरी (4) के विकेट जल्दी गंवा दिए । उस समय स्कोरबोर्ड पर सात ओवर में 40 रन ही टंगे थे । इसके बाद सूजी बेट्स (62) और एमी सैटर्थवेट (23) ने तीसरे विकेट के लिये 61 रन की साझेदारी की । भारत के लिए राधा यादव और अरूंधति रेड्डी ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी करके दो दो विकेट लिए । रेड्डी ने 18वें ओवर में बेट्स और फिर अन्ना पीटरसन को आउट करके भारत को मैच में लौटाया ।

न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में नौ रन चाहिये थे । कैटी माॢटन ने मानसी जोशी को पहली गेंद पर चौका लगा दिया। जोशी ने अगली गेंद पर हालांकि माॢटन को आउट किया। इसके बाद हालांकि भारत के ढीले क्षेत्ररक्षण और हन्ना रोव के साथ ले कास्पेरेक की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की। इससे पहले जेमिमा और स्मृति मंधाना (27 गेंद में 36) ने दूसरे विकेट के लिये 63 रन जोड़े। भारत ने सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (4) का विकेट जल्दी गंवा दिया था। जेमिमा और मंधाना के रहते भारत ने तेजी से रन बनाए लेकिन मंधाना के आउट होने से लय टूटी। हरमनप्रीत भी पांच रन बनाकर आउट हो गई। जेमिमा ने अपने कैरियर का पांचवां अर्धशतक लगाया लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News