Women''s Premier League का शैड्यूल आया सामने, पहले ही मैच में आमने-सामने होंगी अडानी-अंबानी की टीमें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 07:09 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड वुमन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण को बढ़ा बनाने जा रहा है। संस्करण की शुरूआत 4 मार्च से होनी है जिसमें पहला ही मुकाबला मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की टीमें क्रमश: मुंबई इंडियंस वुमंस और गुजरात जायंट्स वुमंस के बीच होगा। मुंबई की ओर से जहां हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालते नजर आ सकती हैं तो वहीं, गुजरात की ओर से एशले गार्डनर पर नजरें रहेंगी। देखें शैड्यूल-

Women Premier League schedule, Women Premier League, WIPL 2023, Gautam Adani, Mukesh Ambani, Mumbai indians women, Gujarat Giants, महिला प्रीमियर लीग शेड्यूल, महिला प्रीमियर लीग, डब्ल्यूआईपीएल 2023, गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, मुंबई इंडियंस महिला, गुजरात जायंट्स

भारतीय प्लेयरों पर जमकर पैसे बरसे 

महिला प्रीमियर लीग की पहली नीलामी में ही भारतीय प्लेयरों पर जमकर पैसे बरसे। नीलामी के लिए कुल 1525 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी जिसमें 409 खिलाड़ी बोली के लिए चुने गए। सबसे उच्चतम बे्रकेट 50 लाख की रही। नीलामी में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में रखा। इसी तरह हरमनप्रीत कौर को 1.60 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने अपने पाले में शामिल किया। ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जाइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस ने हिस्सा लिया था। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Punjab kesari Sports (@punjabkesari.sports)


सबसे महंगी : स्मृति मंधाना को 3.4 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ रखा तो एशले गार्डनर (3.20 करोड़) सबसे महंगी विदेशी प्लेयर रहीं।
एसोसिएट्स खिलाड़ी : यूएसए से एकमत्र तारा नॉरिस 
टॉप 3 महंगी भारतीय खिलाड़ी : स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स
टॉप 3 महंगी विदेशी खिलाड़ी : एशले गार्डनर, नेट साइवर-ब्रंट, बेथ मूनी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News