महिला विश्व कप : भारत बनाम पाकिस्तान मैच में नजरें इन 8 प्लेयर्स पर, जानें प्लेइंग-11 कैसे रहेगी
punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 09:47 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय महिला टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। अगर दोनों टीमों में पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो भारत अजेय रहा है। भारतीय टीम की नजरें कप्तान मिताली राज और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर रहेंगी जोकि अपना आखिरी विश्व कप खेल रही हैं। आइए जानते हैं मैच से जुड़े फैक्ट्स-
इन 8 क्रिकेटरों पर रहेंगी नजरें
मिताली राज : मैच 10, रन 453, औसत 64, स. रेट 73
स्मृति मंधाना : मैच 7, रन 279, औसत 39, स. रेट 86
मुनीबा अली: मैच 10, रन 300, औसत 30, स. रेट 62
ऊमेमा सोहेल : मैच 9, रन 250, औसत 27, स. रेट 63
दीप्ति शर्मा : मैच 10, विकेट 14, इकोनमी 5.92, स. रेट 34
झूलन गोस्वामी : मैच 8, विकेट 11, इकोनमी 4.46, स. रेट 40
फातिमा सना : मैच 10, विकेट 18, इकोनमी 5.70, स. रेट 21
अनाम अमीन: मैच 8, विकेट 14, इकोनमी 3.16, स. रेट 31
यह भी पढ़ें :- मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स ने 73 रन से गंवाया पहला मैच
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 5 मुकाबले
मई 2008 : भारत 207 रन से जीता
मार्च 2009 : भारत 10 विकेट से जीता
फरवरी 2013 : भारत छह विकेट से जीता
फरवरी 2017 : भारत सात विकेट से जीता
जुलाई 2017 : भारत 95 रन से जीता
मौसम और पिच का हाल
रविवार को मुकाबले के दौरान धूप रहेगी। अधिकतम तापमान 21 तो न्यूनतम 17 डिग्री रहेगा। पिच की बात की जाए तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।
------------------------------
यह भी पढ़ें :- दीपक चाहर, ईशान किशन समेत इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड हैं लाखों में एक, फोटोज
------------------------------
दोनों देशों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
पाकिस्तान : नाहिदा खान/सिदरा अमीन, मुनीबा अली (विकेटकीपर), जावेरिया खान, ओमैमा सोहेल, बिस्माह मारूफ, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन/ऐमान अनवर।
-------------------