Women''s T20 WC: न्यूजीलैंड टीम को मिला नया कोच, दक्षिण-अफ्रीकाई दिग्गाज संभालेगा कमान

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 04:06 PM (IST)

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल 10 फरवरी से केपटाउन में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड महिला टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ गए हैं। 38 वर्ष के मोर्कल ने तीनों प्रारूपों में 544 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। 

मोर्कल आस्ट्रेलिया में पिछले साल टी20 विश्व कप में नामीबिया प़ुरूष टीम के कोचिंग स्टाफ में थे। दुनिया के पूर्व नंबर एक वनडे गेंदबाज 11 फरवरी को न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच से पूर्व टीम से जुड़ेंगे। 

PunjabKesari

आईसीसी ने मोर्कल के हवाले से कहा,‘‘दुनिया भर में महिला क्रिकेट तेजी से बढ रहा है। यह मेरे लिये अपना अनुभव बांटने का शानदार मौका है। मैं पिछले कुछ साल से न्यूजीलैंड महिला टीम के प्रदर्शन पर नजर रखे हुए हूं। मैने उन्हें महिलाओं के बिग बैश में खेलते देखा है।'' 

न्यूजीलैंड टीम 23 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी। उसे ग्रुप ए में आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका , बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News