Women's Cricket : पाकिस्तान की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रौंदा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 04:24 PM (IST)

ब्रिसबेन: खेल के हर विभाग में पाकिस्तान की महिला टीम को बौना साबित करते हुS आस्ट्रेलिया ने बुधवार को दूसरे एक दिवसीय मैच में मेहमान टीम को 10 विकेट से शिकस्त झेलने पर मजबूर कर दिया। एलन बाडर्र फील्ड मैदान पर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में 125 रन बना कर पवेलियन लौट गई। 

जवाब में आस्ट्रेलिया की लड़कियों ने विजयी लक्ष्य मात्र 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज फोबे लीचफील्ड ने (67 नाबाद) और बेथ मूनी (57 नाबाद) अपनी टीम को जीत के द्वार तक पहुंचा कर दम लिया। पाकिस्तान का पुलिंदा बांधने में ड्रेसी ब्राउन (32 रन पर तीन विकेट) और एनाबेल सदरलैंड (13 रन पर दो विकेट) की भूमिका महत्वपूर्ण रही। 

पाकिस्तान के लिए निदा डार (24) और कप्तान बिसमाह मारूफ (21) ही आस्ट्रेलियायी आक्रमण का कुछ देर तक सामना कर सकी। पाकिस्तान के पांच खिलाड़ी अपने निजी स्कोर को दहाई के अंक तक पहुंचाने में असफल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News