नया चैम्पियन निकलने से विश्व कप 2019 का फाइनल विशेष होगा: विटोरी

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 10:55 AM (IST)

 

लंदन: पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि रविवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाला विश्व कप फाइनल ‘काफी विशेष' होगा क्योंकि इससे नयी चैम्पियन टीम मिलेगी। विटोरी ने आईसीसी में अपने कालम में लिखा, ‘दोनों टीमें विश्व कप फाइनल में पहुंचकर काफी रोमांचित होंगी और पहली बार खिताब हासिल करने की बात इसे और भी विशेष बनाती है।'

विटोरी ने कहा, ‘श्रीलंका की टीम 1996 में खिताब जीती थी और वह पहली बार की चैम्पियन थी और इस जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई थी और मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के लिये बिलकुल ऐसा ही होगा।' उन्हें लगता है कि इस मैच में दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका होगा। 

विटोरी ने आगे कहा, ‘यह बराबरी का मौका होगा और दोनों टीमें इसे ऐसे ही देखेंगी। विराट कोहली ने टूर्नामेंट में पहले कहा था कि अगर एक टीम अच्छा खेलती है तो वह किसी को भी हरा सकती है और अगर ऐसा नहीं होता तो कोई भी उस टीम को हरा सकता है।' उन्होंने कहा, ‘दोनों कप्तान इसे ऐसे ही देखेंगे, दोनों एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं और दोनों एक ही जज्बे से खेलेंगे, भले ही नतीजा कुछ भी हो। यह क्रिकेट का बेहतरीन मैच होगा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News