विश्व शतरंज चैंपियनशिप: अब टाईब्रेक से मिलेगा नया विश्व विजेता
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 09:03 AM (IST)
अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) दुनिया को विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 का विजेता मतलब 17वां विश्व शतरंज चैम्पियन अब टाईब्रेक के बाद मिलेगा । विश्व शतरंज चैंपियनशिप का 14वां राउंड 7.30 घंटे के मैराथन मुक़ाबले के बाद बेनतीजा रहा। अंतिम राउंड में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे चीन के डिंग लीरेन नें रूस के यान नेपोमनिशी के खिलाफ निमजो इंडियन ओपनिंग में कुछ अलग करने की कोशिश की और खेल की 12 वीं चाल में अपने घोड़े को नेपो के राजा की ओर चला खैर नेपो के शानदार बचाव के चलते बाजी धीरे धीरे उनके पक्ष में झुकने लगी और 30वीं चाल में डिंग की हाथी की गलत चाल के बाद ऐसा लगा की नेपो शायद आज विश्व चैम्पियन बन जाएँगे पर इसके बाद नेपो अपनी बढ़त का फायदा नहीं उठा सके और डिंग नें बेहतरीन बचाव किया मैच 90 चालों तक चला और बेनतीजा रहा ,
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण -हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
अब दोनों के बीच कल पहले 25 मिनेट के चार रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे परिणाम नहीं आने पर पहले 5 मिनट 3 सेकंड के ब्लिट्ज़ के जरिये और फिर भी परिणाम ना आने वाले 3 मिनट +2 सेकंड के ब्लिट्ज़ के जरिये विश्व विजेता का फैसला होगा ।
देखे कैसे होंगे टाईब्रेक के नियम