विश्व कप क्वालिफायर : Sri Lanka ने जीता लगातार चौथा मैच, नीदरलैंड 21 रन से हारा

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 09:55 PM (IST)

बुलावायो : धनंजय डि सिल्वा के करियर की सर्वश्रेष्ठ 93 रन की पारी और महीश तीक्ष्णा के 3 विकेट से श्रीलंका ने शुक्रवार को यहां आईसीसी वनडे विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में नीदरलैंड को 21 रन से हरा दिया।

World Cup Qualifier, ICC Cricket world cup 2023, ICC Qualifiers, Sri Lanka vs Netherlands, Cricket,  विश्व कप क्वालीफायर, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023, आईसीसी क्वालीफायर, श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, क्रिकेट

श्रीलंका के इस तरह 3 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और उसके सुपर सिक्स चरण में शीर्ष 2 में रहकर 5 से 19 अक्टूबर तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद है। धनंजय की 8 चौके और 2 छक्के जड़ित पारी से श्रीलंका ने 6 विकेट पर 96 रन के स्कोर से उबरते हुए 47.4 ओवर में 213 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर तीक्ष्णा ने दो ओवर के अंदर तीन विकेट झटक लिए जिससे नीदरलैंड की टीम 40 ओवर में 192 रन पर सिमट गई।

वानिंदु हसारंगा ने 53 रन देकर 2 विकेट झटके। नीदरलैंड के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 67 और वेस्ले बारेसी ने 52 रन बनाए। हरारे में दिन के एक अन्य मुकाबले में आयरलैंड ने 7वें स्थान के प्लेआफ सेमीफाइनल में अमेरिका को 6 विकेट से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News