विश्व जूनियर शतरंज  चैंपियनशिप – प्रियांका की अच्छी शुरुआत

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 08:50 PM (IST)

काला गोनोने ,इटली ( निकलेश जैन ) विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का आगाज हो गया है और इस बार भारत की उम्मीद महिला वर्ग में महिला ग्रांड मास्टर प्रियांका नुटाकी पर लगी हुई है । प्रियांका को प्रतियोगिता में सातवीं वरीयता दी गयी और अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में  जीत और  ड्रॉ के साथ उन्होने अच्छी शुरुआत की है । भारतीय खिलाड़ियों नें तीन बार पहले इस खिताब को अपने नाम किया है । कोनेरु हम्पी नें 2001 में एथेंस में ,हरिका द्रोणावल्ली नें गाजियांटेप 2008 में और सौम्या स्वामीनाथन नें पुएर्टो मद्रयन 2009 में विश्व खिताब अपने नाम किया था ।

प्रियांका नें क्रोएशिया की टेरेजा डेजानोविक और टर्की की गुलेनय अदिन के खिलाफ जीत दर्ज की जबकि कनाडा की जाड़े मैली के खिलाफ उन्होने आधा अंक साझा किया है और वह फिलहाल सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है । बालक वर्ग में लियॉन मेन्दोंसा ,प्रणीत वुपाला ,रोहित कृष्णा और उत्सब चटर्जी 2 अंक बनाकर खेल रहे है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News