WPL 2023, GG vs UP : प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना चाहेगा यूपी, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित 11

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 11:16 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का 17वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा। गुजरात ने 7 में से 2 मैच जीते हैं और अंक तालिका में 4 अंकों के साथ अंतिम पांचवें स्थान पर है। वहीं यूपी की स्थिति उनसे काफी अच्छी है जिसने 6 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। 

पिच रिपोर्ट 

अब तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में आठ मैच खेले जा चुके हैं। जहां चार मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं, वहीं चार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में गए हैं। लेकिन दोनों टीमें अपने पिछले मैचों के नतीजे को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगी। 

मौसम 

बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 

संभावित प्लेइंग 11 

गुजरात जायंट्स : सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्नेह राणा (कप्तान), अश्विनी कुमारी / हर्ले गाला, किम गर्थ, तनुजा कंवर 

यूपी वारियर्स : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News