WPL 2023 : ओपनिंग सेरेमनी में दिखा कियारा और AP Dhillon का जलवा, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 07:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आखिरकार महिला क्रिकेट को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने की पहल बीसीसीआई द्वारा आज यानी कि 4 मार्च को शुरू हो चुकी है। महिला क्रिकेट को विश्व स्तर पर पुरूष क्रिकेट की तरह मशहूर करने के लिए वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन की शुरूआत हो चुकी है। इसकी ओपनिंग सेरेमनी भी जोरदार दिखी, जिसमें कई बाॅलीवुड सितारों ने स्टेज पर धमाकेदार परफाॅर्मेंस दी।
सेरेमनी की शुरूआत महिला एंकरिंग को बढ़ावा देने वाली मंदिरा बेदी ने की। इसके बाद कियारा आडवाणी, एपी ढिल्लों, कृति सैनन के गानों पर स्टेडियम में माैजूद सभी दर्शक झूम उठे। सैनन ने 'चक दे इंडिया' गाने से एंट्री की।
ओपनिंग सेरेमनी से पहले हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्ज ने सिंगर एपी ढिल्लों के साथ गाना गाया। बता दें कि लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस वीमेंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला जाएगा।