WPL 2023, RCB vs UP : बेंगलुरु को पहली जीत का इंतजार, पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित 11 देखें
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 11:28 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वारियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का 8वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स को डब्ल्यूपीएल में अपनी पहली जीत का इंतजार है जबकि यूपी ने तीन मैचों में मात्र एक में हार का सामना किया है।
पिच रिपोर्ट
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में यह सीजन का चौथा मैच होगा। इस मैदान पर टीमों ने आसानी से 200 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजों का दबदबा रहा है और इस खेल में भी ऐसा ही हो सकता है। पिछले पांच टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 193 रन रहा है।
मौसम
लगभग 32 प्रतिशत नमी के साथ तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन / डेन वैन नीकेर्क, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका सिंह, प्रीति बोस
यूपी वारियर्स : एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन/शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़