CWG 2018:सुशील, बबिता और राहुल राष्ट्रमंडल कुश्ती के फाइनल में

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 10:03 AM (IST)

गोल्ड कोस्ट: दोहरे ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार समेत चार भारतीयों ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा के पहले दिन अपने पदक पक्के कर लिए। गत चैम्पियन सुशील ने 74 किलो वर्ग में कनाडा के जेवोन बालफोर और पाकिस्तान के मोहम्मद असद बट को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। इसके बाद आस्ट्रेलिया के कोनोर इवांस को मात दी। अब वह दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस बोथा से खेलेंगे। 

बबिता फोगाट (53 किलो ) भी फाइनल में पहुंच गई जिसने नाइजीरिया की सैमुअल बोस, श्रीलंका की दीपिका दिलहानी और आस्ट्रेलिया की कारिसा हालैंड को हराया। अब वह कनाडा की डायना वीकेर से खेलेगी। राहुल अवारे ( 57 किलो ) ने इंग्लैंड के जार्ज राम, आस्ट्रेलिया के थामस सिचिनी और पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वह कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी से खेलेंगे। किरण ( 76 किलो ) नाइजीरिया के ब्लेसिंग ओ से हारने के बाद कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News