ऋद्धिमान साहा ने BCCI को बताया किस पत्रकार ने दी थी धमकी

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 08:43 PM (IST)

नई दिल्ली : साक्षात्कार नहीं देने पर पत्रकार द्वारा धमकी देने का आरोप लगाने वाले अनुभवी भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने बीसीसीआई की जांच कर रही समिति को सारी जानकारी का खुलासा कर दिया है। तीन सदस्यीय समिति ने इस पत्रकार के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए शनिवार को साहा से मुलाकात की।

साहा ने यहां समिति के समक्ष प्रस्तुत होने के बाद पत्रकारों से कहा कि मुझे जो कुछ पता था, मैंने वो सब समिति को बता दिया है। मैंने उनके साथ सारी जानकारी साझा कर दी है। मैं आपको अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। बीसीसीआई ने मुझे बैठक के बारे में बाहर बताने को मना किया है क्योंकि वे ही आपके सभी सवालों के जवाब देंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News