यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट में ठोका सातवां शतक, शुभमन गिल और रवि शास्त्री का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 02:11 PM (IST)
 
            
            नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने शुक्रवार को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का सातवां टेस्ट शतक लगाया। इस शतक के साथ उन्होंने शुभमन गिल और रवि शास्त्री का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है जबकि एलेस्टेयर कुक और जावेद मियांदाद की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
आज यहां यशस्वी ने खारी पियरे की पहली गेंद पर दो रन लेकर अपना सातवां शतक पूरा किया। उन्होंने 145 गेंदों में 16 चौके लगाते हुए अपना शतक बनाया। जायसवाल का सातवां टेस्ट शतक 24 साल की उम्र से पहले आया, केवल तीन खिलाड़ियों ने इससे अधिक शतक बनाए है।
इस उम्र में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन ने (12) शतक, सचिन तेंदुलकर ने (11) शतक, और गारफील्ड सोबर्स ने (9) शतक बनाने वालों में है। अब वह जावेद मियांदाद, ग्रीम स्मिथ, एलेस्टियर कुक और केन विलियमसन के साथ सात-सात शतक लगाने वाले क्लब में शामिल हो गए है।
23 साल की उम्र में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक
12 - डोनाल्ड ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया), 26 पारियों में
11 - सचिन तेंदुलकर (भारत), 80 पारियों में
9 - गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), 54 पारियों में
7 - यशस्वी जायसवाल (भारत), एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड), जावेद मियांदाद (पाकिस्तान), ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड)
23 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक
22 - सचिन तेंदुलकर (220 पारियां)
15 - विराट कोहली (119 पारियां)
8 - यशस्वी जायसवाल (71 पारियां)*
7 - रवि शास्त्री (110 पारी)
7 - शुभमन गिल (73 पारी) 
 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            