Year 2023 : हॉकी विश्व कप से लेकर क्रिकेट वर्ल्ड कप तक, साल 2023 में होंगे ये बड़े टूर्नामेंट्स

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 11:05 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : नए साल की शुरूआत हो चुकी है। स्पोर्ट्स जगत में नए साल की शुरूआत और भी धमाकेदार तरीके से होने वाली ही क्योंकि कुछ ही दिनों में पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। इसी के साथ ही महिला अंडर-19 विश्व कप का भी आगाज होने को है। वहीं फरवरी में महिला विश्व कप और मार्च में आईपीएल खेला जाएगा। इसके बाद कई बड़े टूर्नामेंट्स सहित अगस्त में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप और अक्तूबर में पुरुष क्रिकेट विश्व कप होने वाला है। ऐसे में साल की शुरूआत से लेकर अंत तक स्पोर्ट्स जगत में पूरा रोमांच देखने को मिलेगा। 2023 में कौन-कौन से बड़े टूर्नामेंट्स होंगे और यह कब खेले जाएंगे। देखें पूरी लिस्ट - 

जनवरी 

FIH पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप, 13-29 जनवरी

महिला अंडर-19 विश्व कप 2023, 14-29 जनवरी

ऑस्ट्रेलियन ओपन, 14 जनवरी - 29 जनवरी

फरवरी

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023, 10-26 फरवरी

मार्च

बहरीन ग्रैंड प्रिक्स, 5 मार्च

इंग्लैंड ओपन, 14-19 मार्च

सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स, 19 मार्च

आईपीएल 2023 (मार्च अंत से मई तक)

अप्रैल 

ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री, 2 अप्रैल

मास्टर्स टूर्नामेंट (गोल्फ), 3-9 अप्रैल

बीडब्ल्यूएफ थॉमस एंड उबेर कप, 28 अप्रैल -5 मई

अजरबैजान ग्रैंड प्रिक्स, 30 अप्रैल

मई

मियामी ग्रैंड प्रिक्स, 7 मई

बीडब्ल्यूएफ सुदीरमन कप फाइनल, 14-21 मई

ITTF वर्ल्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल, 20-28 मई

एमिलिया रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स, 21 मई

फ्रेंच ओपन, 28 मई - 11 जून

मोनाको ग्रैंड प्रिक्स, 28 मई

जून

एनबीए फाइनल 2023, 1-18 जून

स्पेनिश ग्रां प्री, 4 जून

कनाडा ग्रां प्री, 18 जून

एएफसी एशियन कप, 16 जून - 16 जुलाई

CONCACAF गोल्ड कप, 26 जून - 16 जुलाई

जुलाई

ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स, 2 जुलाई

विंबलडन, 3-16 जुलाई

ब्रिटिश ग्रां प्री, 9 जुलाई

20वीं FINA विश्व चैम्पियनशिप, 14-30 जुलाई

फीफा महिला विश्व कप, 20 जुलाई- 20 अगस्त

हंगेरियन ग्रां प्री, 23 जुलाई

विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप, 31 जुलाई- 6 अगस्त

बेल्जियम ग्रां प्री, - 30 जुलाई

अगस्त

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप, 14 अगस्त से 3 सितंबर

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप, 20-27 अगस्त

डच ग्रां प्री, 27 अगस्त

यूएस ओपन, 28 अगस्त -10 सितंबर

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 19 - 27 अगस्त

सितंबर

IWF विश्व चैंपियनशिप, सितंबर 02-17

इटैलियन ग्रां प्री, 3 सितंबर

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप, 16-24 सितंबर

डायमंड लीग फाइनल सितंबर 16-17

सिंगापुर ग्रां प्री, 17 सितंबर

एशियाई खेल, 23 सितंबर - 8 अक्टूबर

जापानी ग्रां प्री, 24 सितंबर

अक्टूबर

पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023, अक्टूबर-नवंबर

कतर ग्रैंड प्रिक्स, 8 अक्टूबर

यूएसए ग्रां प्री, 22 अक्टूबर

मैक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स, 29 अक्टूबर

नवंबर

ब्राजीलियन ग्रां प्री, 5 नवंबर

लास वेगास ग्रां प्री, 18 नवंबर

अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स, 26 नवंबर

दिसंबर

वर्ल्ड टूर फाइनल, दिसंबर 13-17


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News