शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान बनने पर बोले योगराज सिंह, इन दो लोगों को दिया सफलता का श्रेय
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्ली : शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट दौरे के लिए भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया है। इस अवसर पर भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने युवा बल्लेबाज की सफलता के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उनके पिता और पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की सराहना की है। उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल के प्रदर्शन का श्रेय उनके पिता और युवराज सिंह को जाता है।'
25 वर्षीय गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की अगुआई करेंगे। ऋषभ पंत को उप-कप्तानी सौंपी गई है। योगराज का मानना है कि युवराज का मार्गदर्शन गिल के लंबे समय तक कप्तान बने रहने की कुंजी होगा। उन्होंने कहा, 'अगर शुभमन गिल आज कप्तान बन गए हैं और लंबे समय तक बने रहेंगे, तो इसमें युवराज सिंह का मार्गदर्शन अहम भूमिका निभाएगा और उन्होंने इसमें अहम भूमिका निभाई है।'
भारत के सबसे महान मैच विजेताओं में से एक युवराज ने पिछले कई सालों में गिल के साथ मिलकर काम किया है। योगराज का मानना है कि उनके बेटे की क्रिकेट संबंधी समझ ने गिल के विकास को काफी प्रभावित किया है। योगराज ने कहा, 'दुनिया के सबसे महान क्रिकेट दिमाग युवराज सिंह जैसे किसी व्यक्ति का गिल को अपने संरक्षण में लेना बड़ी बात है।' गिल ने अभी तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतकों सहित 1,893 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।