Evan Jones की फील्डिंग देख आपके उड़ जाएंगे होश, बाएं हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, VIDEO
punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 11:08 PM (IST)

खेल डैस्क : सीएसए प्रांतीय वन-डे चैलेंज डिवीजन-1 के तहत लायंस और टाइटंस के बीच रोचक मुकाबला खेला गया जिसमें लायंस की टीम 38 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही। पूरे मैच के दौरान लायंस के ऑलराऊंडर इवान जोंस की हैरतअंगेज कैच चर्चा में रही। इवांस की यह कैच तब सामने आई जब टाइटंस की टीम 54 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। कप्तान सिबोनेलो मखान्या एक शॉट को नीचे नहीं रख पाए। इसका फायदा ऑन साइड पर खड़े जोंस ने उठाया। उन्होंने करीब छह फीट ऊंची छलांग लगाकर बाएं हाथ से गेंद पकड़ ली। देखें वीडियो-
🦁 A little bit of Superman, a lot of Evan Jones! 😤
— DP World Lions (@LionsCricketSA) December 5, 2022
A catch for the ages. @paarlroyals you have a gem. #LionsCricket #ThePrideOfJozi pic.twitter.com/RPPJpzewBY
मैच की बात करें तो लायंस ने रियान रिकेल्टन के 126, सिसांडा मघाला के 37, इवान जोंस के 41 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 271 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी टाइटंस की टीम को एडम मार्करम का साथ मिला जिन्होंने 62 गेंदों में 80 रन बनाए। पुछल्ले बल्लेबाज जूनियर डाला ने भी 84 गेंदों में 62 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। जिस वजह से टाइटंस को यह मैच 38 रन से गंवा देना पड़ा।