FIFA World Cup : फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट की टिकटों के दाम सुनकर रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 05:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा विश्व कप 20 नवंबर को कतर में शुरू होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। कतर में होने जा रहे इस विश्व कप के सारे ही मैच रात के समय में खेले जाएंगे, क्योंकि कतर में दिन के समय काफी गर्मी रहती है। वहीं कतर में होने जा रहे फीफा विश्व कप के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं और फुटबॉल के मैचों के आनंद लेने के लिए कतर का रूख कर रहे हैं।
फीफा विश्व कप की टिकटों के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं, जिसके चलते इस टूर्नामेंट के टिकटों के दाम भी कुछ कम नहीं हैं। फीफा विश्व कप की टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं। टूर्नामेंट के एक मैच की टिकट के दाम हजारों से लेकर लाखों के बीच हैं, अगर हम बात करें टूर्नामेंट के फाइनल मैच की टिकट के दाम की तो इसके दाम 2.25 लाख से लेकर 13.39 के बीच हैं।
फीफा विश्व कप टिकट की कीमत
इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज को मैच की टिकट की कीमतें 53 हजार से लेकर 4.79 लाख रुपये के बीच हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल की कीमत 37 हजार रुपये से 18 लाख रुपये तक हैं और वहीं क्वार्टर फाइनल मैचों की टिकट की कीमत 47 हजार रुपये से लेकर 3.40 लाख रुपये है।
अगर बात करें इस टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले कि तो सेमीफाइनल मैचों की टिकट 77 हजार रुपये से 3.5 लाख रुपये तक हैं और फाइनल मैच के टिकट की कीमत 2.25 लाख रुपये से लेकर 13.39 लाख रुपये के बीच है।