Yusuf Pathan ने सिखाया मोहम्मद आमिर को सबक, 1 ओवर में ठोके 24 रन, Video
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 09:38 PM (IST)

खेल डैस्क : जिमबाब्वे एफ्रा टी-10 लीग (Zim Afro T10 2023) में जॉबर्ग बफ़ेलोज की ओर से खेल रहे युसूफ पठान (Yusuf Pathan) ने पूर्व पाक गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की एक ओवर में जमकर पिटाई की और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में डरबन कलंदर्स (Durban Qalandars) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पठान ने महज 26 गेंदों पर 80 रन बनाकर क्रिकेट फैंस को खूब रोमांचित किया।
मैच में पहले डरबन कलंदर्स ने बल्लेबाजी की थी। ओपनर मिर्जा बेग ने 20 तो टिम सेफर्ट ने 11 रन बनाए। इसके बाद एंड्रयू फ्लैचर ने 14 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया। मध्यक्रम में आसिफ अली ने 12 गेंदों में 32 निक ने 9 गेंदों पर 24 रन बनाकर स्कोर 140 तक पहुंचा दिया।
जॉबर्ग बफ़ेलोज के सामने यह लक्ष्य शुरूआत में कुछ महंगा साबित होता नजर आ रहा था जब कप्तान मोहम्मद हफीज 17, टॉम बैंटन 4 तो विल स्मीड 16 रन बनाकर आऊट हो गए। जॉबर्ग बफ़ेलोज एक समय 57 रन पर चार विकेट गंवा चुका था। तभी पठान ने मोर्चा संभाला और 26 गेंदों में चार चौके और 9 छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।
मोहम्मद आमिर की जमकर की पिटाई
पठान ने मैच के दौरान पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर की जमकर पिटाई की। पठान ने आमिर के ओवर में 3 छक्के, 1 डबल तो 1 चौका लगाकर 24 रन बटोर लिए। आमिर ने अपने दो ओवर के स्पैल में 42 रन दे दिए। तैय्यब अब्बास ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए।
Yusuf Pathan smashed 6, 6, 0, 6, 2, 4 in a single over against Amir.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2023
What a beast. 🔥pic.twitter.com/8nCf1H8l8c