बहन के बथर्ड पर पत्नी हेजल संग झूमकर नाचे युवराज सिंह, पोस्ट चर्चा में

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 05:30 PM (IST)

खेल डैस्क : पूर्व भारतीय ऑलराऊंडर युवराज सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। इसी बीच उन्होंने पत्नी हेजल कीच के साथ अपने बहन के बर्थडे मनाते की वीडियो शेयर की है। दरअसल, युवराज ने एंकर गौरव कपूर को बहन नाम से संबोधित किया था। दोनों के बीच पुरानी दोस्त है। ऐसे में जैसे ही गौरव का जन्मदिन आया तो युवराज ने पत्नी हेजल कीच के साथ मिलकर इसे खूब सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- मेरी प्यारी बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जिसे मैं मिस करती हूं। आओ तुम्हारा बर्थडे केक बनाएं। जल्द ही मिलते हैं बहन। @gauravkaps @hazelkeechofficial

 

View this post on Instagram

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

 


युवराज सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। बीते दिनों ही उन्होंने मुंबई के महशूर हेयर स्टाइलिस्ट से नया हेयर कट लिया था। उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो पत्नी हेजल कीच कमेंट करने वालों में सबसे आगे थीं। उन्होंने मजाक में लिखा- यह हॉट लड़का कौन है ? क्या आप मुझे इसका नंबर दिला सकते हैं। इसी के साथ हेलज ने इस पर किस और हार्ट की इमोजी भी डाली हुई थी। 

 

Yuvraj Singh, Hazel Keech, cricket news, sports, Gaurav Kapoor Birthday, युवराज सिंह, हेज़ल कीच, क्रिकेट समाचार, खेल, गौरव कपूर जन्मदिन

 

युवराज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय हैं। बीते महीने उन्होंने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में मास्टर लीग में खेला था। इसमें इंडिया मास्टर्स की ओर से खेलते हुए वह टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे थे। युवराज ने अपनी सफलता की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जोकि खूब पसंद की गई। 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

 

View this post on Instagram

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News