जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक पर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान, कही ये खास बातें
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 11:29 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विंडीज की धरती में पहली बार टेस्ट में अपनी हैट्रिक ली। वही बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को बुमराह की हैट्रिक से कोई भी हैरानी नहीं हुई ।
Congratulations @Jaspritbumrah93 on your hatrick ‘ someone like you totally deserves it ! Rather I’m not surprised because your world no 1 and that’s how you show it 👊🏽👊🏽👊🏽
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) September 1, 2019
दरअसल, युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- हैट्रिक के लिए मुबारक हो जसप्रीत बुमराह। आपके जैसा बॉलर यह डिजर्व करता है। हालांकि, मुझे इससे जरा भी हैरानी नहीं हुई, क्योंकि मैं जानता हूं कि आप दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं और आपने यह साबित करके दिखाया है।
आपको बता दें कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह और इरफान पठान ने ये कारनामा किया था। हरभजन से साल 2001 में कोलकाता के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लिया था, जबकि इरफान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में ये कारनामा किया था।
....हालांकि बुमराह के इस प्रदर्शन से क्रिकेट दिग्गजों ने उनकी इस कामयाबी पर जमकर बधाई दी।
Many congratulations to Hanuma Vihari on his first test century, the first of many. Has shown great determination everytime he has batted.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 1, 2019
And to Jasprit Bumrah on a sensational hat-trick. pic.twitter.com/COWMjsTmjM
The Carribean islands have seen so many fast bowling greats dish out their fury, and this performance from @Jaspritbumrah93 would have made each of those greats extremely happy. Wow just wow. #WIvIND
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) September 1, 2019
Sensational @Jaspritbumrah93 well done on your great spell.. welcome in the hattrick club 🏏🇮🇳🤗❤️ so so so proud of you. Keep it going brother pic.twitter.com/9iS4VZ1Rdc
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 1, 2019