रेलवे के युवराज सिंह ने चटकाए 5 विकेट, कर्नाटक का स्कोर 481 रन

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 06:08 PM (IST)

खेल डैस्क : रणजी ट्रॉफी के तहत कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मैच में रेलवे के गेंदबाज युवराज सिंह ने 93 रन देकर 5 विकेट लिए। हालांकि बावजूद इसके कर्नाटक की टीम पहली पारी में 481 रन बनाने में सफल रही। जवाब में खेलने उतरी रेलवे ने तीन विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। अरिनधम घोष 78 तो मोहम्मद सैफ 8 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।

इससे पहले कर्नाटक ने रणजी सत्र के  पहले मैच में मजबूत शुरूआत की थी। मयंक के 16 तो देवदत्त पड्डिकल के 21 रनों पर आऊट होने के बाद सिद्धार्थ ने 250 गेंदों में 146 तो कप्तान मनीष पांडे ने 121 गेंदों पर 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से 156 रन बनाए। दोनों जब तक क्रीज पर थे ऐसे लग रहा था कि कर्नाटक 600 रनों तक पहुंच जाएगा। लेकिन तभी युवराज सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट निकले और कर्नाटक को 500 रनों के अंदर ही रोक लिया। 

युवराज ने गेंदबाजी करते हुए देवदत्त पड्डिकल, सिद्धार्थ, के. गौथम, विजयकुमार और विद्याधर पाटिल के विकेट लिए। युवराज के अलावा अमित मिश्रा ने 97 रन देकर एक, अविनाश यादव ने 156 रन देकर एक, शिवम चौधरी ने 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं, कर्नाटक की ओर से गेंदबाजी करते हुए के. गौथम ने अपनी शानदार लय दिखाई। उन्होंने रेलवे के गिरे तीनों विकेट चटकाए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News