आईओए ने 11 सदस्यीय अनुदान और मान्यता समिति बनाई

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 09:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला की अगुवाई में 11 सदस्यीय ओलंपिक समिति का गठन किया जो 2020 . 21 सत्र में अपने सदस्यों के सालाना अनुदान और मान्यता फीस की निगरानी करेगी ।
सुमरिवाला के अलावा समिति में डी आर सैनी, वागीश पाठक, एस एम हाशमी, शेखर चंद्र बिस्वास, विट्ठल श्रीगांवकर, एम पी सिंह, डी वी सीतारामा राव, अबु मेहता, मधुकांत पाठक और बी के रोका हैं ।

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने एक पत्र में कहा कि समिति वित्त विभाग के साथ मिलकर आईओए सदस्यों को आईओए से मिलने वाले सालाना अनुदान के वितरण से जुड़े मसलों की समीक्षा और निगरानी करेगी ।
इसमें यह भी कहा गया कि पिछले साल के सभी लंबित मसलों पर रिपोर्ट दो महीने के भीतर आईओए को जमा करनी होगी ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News