आईओए ने एनएसएफ और खिलाड़ियों की ओर से दो करोड़ का चैक खेल मंत्री को सौंपा

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 08:07 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) महासचिव राजीव मेहता की अगुआई में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को खेल मंत्री किरेन रीजीजू को दो करोड़ रुपये का चैक सौंपा। यह राशि कोविड-19 खिलाफ जंग के लिए पीएम केयर्स में दान देने के लिए जुटाई गई है।


आईओए के प्रतिनिधिमंडल में मेहता के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल खन्ना, उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल, संयुक्त सचिव ओंकार सिंह, सहायक उपाध्यक्ष अजय सिंह शामिल थे। यह पैसा आईओए, राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) और खिलाड़ियों ने जुटाया है।


खेल मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारतीय ओलंपिक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने खेल एवं युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू से मुलाकात की और पीएम केयर्स कोष के लिए दो करोड़ रुपये सौंपे। यह राशि कई महासंघों और खिलाड़ियों ने जुटाई है।’’

इस योगदान के लिए आईओए को धन्यवाद देते हुए रीजीजू ने कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी है कि इस मुश्किल समय में खेल जगत एकजुट होकर आगे आया और देश की जरूरत के लिए यह पैसा एकत्रित किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में अधिकांश खेल महासंघों के पास सीमित संसाधन हैं लेकिन इसके बावजूद योगदान देना सराहनीय है। यह योगदान कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में उपयोगी होगा।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News