एआईटीए ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप से पहले आयु धोखाधड़ी के संदिग्धों को टीडब्ल्यू3 परीक्षण कराने को कहा

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 12:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने आगामी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अधिक उम्र के खिलाड़ियों को हिस्सा लेने से रोकने की कवायद के तहत संदिग्ध खिलाड़ियों के दस्तावेजों की समीक्षा शुरू कर दी है और साथ ही उन्हें आयु सत्यापन के लिए टीडब्ल्यू3 परीक्षण कराने को कहा है।


बच्चों के कुछ माता-पिता ने हाल में एआईटीए से संपर्क किया था और आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में अधिक उम्र के खिलाड़ियों को खेलने से रोकने का आग्रह किया था।


एआईटीए ने इसके बाद शिकायतकर्ताओं से संदिग्ध खिलाड़ियों के नाम मांगे थे और अब उन्हें ईमेल भेजा है।


एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम अधिक उम्र के खिलाड़ियों को कम उम्र के वर्ग में नहीं खेलने देंगे। हम पहले ही अंडर 12 वर्ग के चार खिलाड़ियों को ईमेल भेज चुके हैं। हमने उनसे दस्तावेज मांगे हैं और साथ ही टीडब्ल्यू3 परीक्षण भी कराने को कहा है।’’



उन्होंने कहा, ‘‘इस गंदगी को खत्म करने के लिए हम नियम बना रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से यात्रा संबंधी नवीनतम पाबंदियों से नयी दिल्ली में आज होने वाली कार्यकारी समिति की बैठक रद्द हो गई है।’’

धूपर ने कहा, ‘‘लेकिन हम अगली बैठक में ऐसा करेंगे। 10-15 दिन में यह हो जाएगा। प्रत्येक राज्य में निश्चित प्रयोगशाला होगी जहां टीडब्ल्यू3 परीक्षण किया जाएगा। निश्चित तौर पर ऐसा किया जाएगा।’’

पता चला है कि संदिग्ध खिलाड़ी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News