उच्च न्यायालय ने फुटबॉल संघ से कहा, सीनियर डिविजन फुटबाल लीग के आयोजन से पहले एसओपी तैयार करें

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 05:49 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली सॉकर संघ (डीएसए) को निर्देश दिया कि लड़कों के सीनियर वर्ग की फुटबॉल लीग के आयोजन से पहले वे मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर फैसला करें जिसमें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को तैयार करने से संबंधित प्रक्रिया भी हो जिसका टूर्नामेंट के दौरान पालन किया जाए।


न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने यह निर्देश डीएसए के यह सूचित करने के बाद दिया कि 13 अप्रैल को बैठक में लीग को फिलहाल निलंबित करने का फैसला किया गया।


डीएसए ने अदालत को बताया कि वे टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर फैसला जून में ही करेंगे।


डीएसए के जवाब पर अदालत ने कहा कि खेल प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले फुटबॉल संघ फैसला करे कि एओपी क्या होंगी जिसमें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से संबंधित नियम भी शामिल हों।


इन निर्देशों के साथ अदालत ने हिन्दुस्तान फुटबॉल क्लब की याचिका का निपटारा कर दिया जिसमें देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए लड़कों की सीनियर डिविजन फुटबॉल लीग को निलंबित करने की मांग की थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह लीग 15 अप्रैल से शुरू होनी थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News