‘अत्यंत जोखिम’ वाला देश मानने से भारत को आईटीएफ विश्व जूनियर फाइनल्स में प्रवेश से इनकार

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 05:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) भारतीय टीम को प्रोस्तेजोव में आगामी आईटीएफ विश्व जूनियर टेनिस फाइनल्स में प्रवेश से इनकार कर दिया गया क्योंकि भारत को कोविड काल में ‘अत्यंत जोखिम’ भरे देशों की सूची में रखा गया है।

चेक गणराज्य के दूतावास ने यहां खिलाड़ियों को वीजा जारी करने से इनकार कर दिया।

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने दो से सात अगस्त तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिये इस महीने के शुरू में तीन सदस्यीय अंडर-14 लडकों की टीम चुनी थी।

एआईटीए ने 17 जुलाई को खेल मंत्रालय से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की और भारतीय खेल प्राधिकरण ने 19 जुलाई को विदेश मंत्रालय से संपर्क किया।

लेकिन यह मामला सुलझा नहीं।

एआईटीए महासचिव अनिल धूपर ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। खिलाड़ियों को विदेश में टूर्नामेंट खेलने की जरूरत है। अगर वे हमें वीजा नहीं देंगे तो आईटीएफ ने हमारी टीम को टूर्नामेंट में प्रवेश ही क्यों दिया। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News