भारत का दूसरा पदक पक्का करने वाली लवलीना को मिल रही बधाइयां

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 03:58 PM (IST)

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) भारत के लिये तोक्यो ओलंपिक में दूसरा पदक पक्का करने वाली मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और शीर्ष निशानेबाज अभिनव बिंद्रा सहित कई हस्तियों ने बधाई दी ।
लवलीना (69 किग्रा) ने चीनी ताइपे की पूर्व विश्व चैम्पियन निएन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर मौजूदा तोक्यो ओलंपिक में भारत का मुक्केबाजी में पहला पदक पक्का कराया।
ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ लवलीना सेमीफाइनल में पहुंच गयी। शानदार लवलीना बोरगोहेन। सुबह उठते ही भारत के लिये कितनी शानदार खबर। हम आपको रिंग में देखने के लिये टीवी देखते रहे। ’’
भारत के एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने कहा, ‘‘लवलीना बोरगोहेन सुपर सुपर शो। दो मुकाबले और, स्वर्ण पदक की कोशिश करो। ’’
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व सर्मा ने गोलाघाट जिले की मुक्केबाज को बधाई देते हुए कहा, ‘‘यह बड़ा पंच है। लवलीना बोरगोहेन हमें गौरवान्वित करना जारी रखो और तोक्यो ओलंपिक में भारत का झंडा ऊंचा और चमकदार रखो। बहुत बढ़िया। ’’
पूर्व खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने भी बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने अपना दूसरा ओलंपिक पदक पक्का किया। लवलीना ने कितनी शानदार मुक्केबाजी की। वह सेमीफाइनल में पहुंच गयी और तोक्यो 2020 ओलंपिक में स्वर्ण पदक की कोशिश करेगी। ’’
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा, ‘‘कितना शानदार दिन। भारतीय महिलाओं ने गौरवान्वित कर एक और पदक पक्का कर दिया। ’’
पूर्व विश्व चैम्पियन निशानेबाज हीना सिद्धू ने कहा, ‘‘लवलीना ने पदक पक्का कर दिया। शानदार प्रदर्शन। शानदार, शानदार, शानदार। ’’
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान वीरेन रास्किन्हा ने लिखा, ‘‘यही सबकुछ है। बढ़ते रहो। इससे संतुष्ट मत होना। ’’
विश्व चैम्पियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता बोरगोहेन ने शांत चित्त बने रहकर अपनी प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया जो उन्हें पहले हरा चुकी है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने लिखा, ‘‘पूर्व विश्व चैम्पियन चेन निएन चिन को हराकर महिला वेल्टरवेट वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये बधाई हो लवलीना बोरगोहेन। स्वर्ण पदक के लिये कोशिश करो लवलीना। ’’
निशानेबाज जयदीप करमाकर ने कहा, ‘‘अपना बधाई संदेश अपने पास ही रखूंगा। लेकिन क्या साहसिक प्रदर्शन। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News