डूरंड कप 16 अगस्त से, स्पोर्ट्स 18 करेगा सीधा प्रसारण

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 04:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) दुनिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिताओं में से एक डूरंड कप 16 अगस्त से तीन शहरों में खेला जाएगा जिसका स्पोर्ट्स 18 पर सीधा प्रसारण होगा।


डूरंड कप का 131वां संस्करण 16 अगस्त से 18 सितंबर के बीच कोलकाता, गुवाहाटी और इंफाल में खेला जाएगा। इसमें कुल 20 टीमें भाग लेंगी जिसमें इंडियन सुपर लीग की 11 टीम, आई लीग की पांच टीम और सेना की चार टीम शामिल हैं।


यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस टूर्नामेंट का स्पोर्ट्स 18 एसडी एवं एचडी और स्पोर्ट्स 18 खेल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।


डूरंड कप से भारतीय फुटबॉल का नया सत्र भी शुरू होगा। इसका पहला मैच मोहम्मडन स्पोर्टिंग और एफसी गोवा के बीच 16 अगस्त को खेला जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News