एआईएफएफ से जुड़े मसले अब खत्म होने चाहिये : न्यायालय

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 04:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से जुड़े मसलों पर विराम लगना चाहिये जिसमें उसके संविधान के मसौदे के कुछ पहलुओं पर किया गया ऐतराज शामिल है ।

मुख्य न्यायाधीश डी वाय चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा ,‘‘ अब हमें इस पर विराम लगाना होगा । एआईएफएफ से जुड़े मसलों पर ।’’
पीठ में न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और जेबी पर्डीवाला भी शामिल हैं । पीठ ने न्यायमित्र के तौर पर मदद कर रहे सीनियर एडवोकेट गोपाल शंकरनारायणन को सभी हितधारकों से मिलकर पता करने को कहा है कि एआईएफएफ के संविधान के मसौदे पर क्या ऐतराज है ।

पीठ ने कहा ,‘‘ संविधान पीठ की सुनवाई खत्म होने के बाद हम इस मामले की सुनवाई करेंगे ।’’
पीठ के एक सवाल का जवाब देते हुए शंकरनारायणन ने कहा ,‘‘ हमें नहीं पता कि कल्याण चौबे एआईएफएफ के अध्यक्ष कैसे बन गए । बाईचुंग भूटिया 24 नामचीन खिलाड़ियों में थे लेकिन चौबे का नाम उसमें नहीं था लेकिन वह अध्यक्ष बन गए ।’’
चौबे दो सितंबर 2022 को एआईएफएफ के चुनाव में अध्यक्ष चुने गए थे ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News