एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर्स: भारत, यूएई, मालदीव और चीन एक ग्रुप में

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 04:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) भारत को अगले साल कतर में होने वाले एएफसी अंडर 23 एशियाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वालीफायर्स के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मालदीव और चीन के साथ ग्रुप जी में रखा गया है।


टूर्नामेंट के आधिकारिक ड्रॉ एएफसी के कुआलालंपुर स्थित मुख्यालय में गुरुवार को डाले गए। ग्रुप जी के मैच छह से 12 सितंबर के बीच चीन में खेले जाएंगे।


क्वालीफायर्स में कुल 43 टीमें भाग लेंगी जिन्हें 11 ग्रुप में बांटा गया है। इनमें 10 ग्रुप में चार चार जबकि एक ग्रुप में तीन टीमें हैं। प्रत्येक ग्रुप के मैच एक ही आयोजन स्थल पर राउंड रोबिन आधार पर खेले जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम तथा दूसरे स्थान की चार सर्वश्रेष्ठ टीम अंडर 23 एशिया कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।


कतर को मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश दिया गया है। टूर्नामेंट अगले साल 15 अप्रैल से तीन मई के बीच खेला जाएगा।


एएफसी अंडर 23 एशियाई कप पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफायर का भी काम करेगा। इस प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहने वाली तीन टीम ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि चौथी टीम प्लेऑफ में खेलेगी।


भारत एएफसी अंडर 23 एशियाई क्वालीफायर्स में अपना पहला मैच छह सितंबर को मालदीव से खेलेगा। इसके बाद वह नौ सितंबर को चीन और 12 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात का सामना करेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News