फिडे ने शतरंज ओलंपियाड अगले साल तक स्थगित किया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 01:31 PM (IST)

चेन्नई, 25 मार्च (भाषा) शतरंज की विश्व नियामक ईकाई फिडे ने कोविड 19 के कारण पांच से 17 अगस्त तक मॉस्को में होने वाला ओलंपियाड 2021 तक स्थगित कर दिया है ।

फिडे ने एक बयान जारी करके कहा कि ओलंपियाड और फिडे कांग्रेस जो अगस्त में मॉस्को और खांति मेनसिस्क में होनी थी, अब उन्हीं जगहों पर 2021 में होगी ।
बयान में कहा गया ,‘‘ शतरंज ओलंपियाड फिडे का काफी लोकप्रिय टूर्नामेंट है जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं जिनमें खिलाड़ी, कोच, अधिकारी और दर्शक शामिल है ।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ यह दुनिया भर में खेल को लोकप्रिय बनाने के लिये भी है । फिलहाल हम कोविड 19 महामारी और लोगों पर उसके प्रभाव से चिंतित हैं ।’’
ओलंपियाडमें पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और कोनेरू हम्पी ओपन और महिला वर्गमें भारत की अगुवाई करने वाले थे ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News