भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिकृष्णा शतरंज महोत्सव में खिताब जीता

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 05:08 PM (IST)

चेन्नई, 19 जुलाई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने 53वें बेल शतरंज महोत्सव में ऐक्सेंटस चेस960 (शतरंज) टूर्नामेंट के खिताब को अपने नाम किया।

हरिकृष्णा (2690 रेटिंग अंक) सात मैचों में अपराजित रहते हुए 5.5 अंक लेकर शीर्ष पर रहे । भारतीय खिलाड़ी को आखिरी दौर में पोलैंड के राडोस्लाव वोज्तासजेक के हार से फायदा मिला। स्विट्जरलैंड के नोएल स्टुडर ने शनिवार को वोज्तासजेक को हराया जिससे हरिकृष्णा की एकल बढ़त सुनिश्चित हो गयी।
जर्मनी के 15 साल के विंसेंट केमेर पांच अंक के साथ दूसरे जबकि वोज्तासजेक (4.5 अंक) तीसरे स्थान पर रहे।

हरिकृष्णा ने इंग्लैंड के माइकल एडम्स के खिलाफ ड्रॉ के साथ शुरुआत की और दूसरे और तीसरे दौर में स्विट्जरलैंड के क्रमश: अलेक्जेंडर डोनचेंको और नोएल पर जीत दर्ज की।

इस 34 साल के खिलाड़ी ने इसके बाद केमेर और वोज्तासजेक से चौथे और पांचवें दौर में ड्रा खेला। उन्होंने आखिरी दो दौर में जीत के साथ खिताब पक्का किया। भारतीय खिलाड़ी ने अगले दो दौर में रोमन इडूर्ड और स्पेन के एंटोन गुइज्जारो को हराया।

टूर्नामेंट को कोविड-19 महामारी के कारण सभी जरूरी एहतियात के साथ खेला गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News