अभिषेक और नासीर ने स्नूकर चैम्पियनशिप में जीत के साथ किया आगाज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 17, 2020 - 08:36 PM (IST)

चेन्नई, 17 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के अभिषेक ने अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 में मंगलवार को यहां पहले दौर में श्रीनिवास नायडू के खिलाफ 4-0 की शानदार जीत दर्ज की।

अभिषेक को दूसरे दौर में जगह पक्की करने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी तो वही नासीर (क्यूबीसी) को दूसरे दौर में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने करीबी मुकाबले में वाईएमसीए के राधेश को 4-3 से हराया।

कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता रफात हबीबी (दक्षिणी रेलवे) और पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड के लक्ष्मण रावत जैसे शीर्ष खिलाड़ी भी भाग ले रहे है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News