इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ने अपने बल्लेबाजों के रवैये को सही ठहराया

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 07:59 PM (IST)

चेन्नई, आठ फरवरी (भाषा) इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच जोन लुईस ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन चाय के बाद अपने बल्लेबाजों के रवैये को सही ठहराते हुए कहा कि चेपॉक की पेचीदा पिच पर तेजी से रन बनाना आसान नहीं था ।

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 178 रन पर आउट हो गई और भारत को जीत के लिये 420 रन का रिकार्ड लक्ष्य मिला । मेजबान ने एक विकेट पर 39 रन बना लिये थे।

लुईस ने कहा ,‘‘ हमारे बल्लेबाजों ने सकारात्मक खेल दिखाया । मुझे नहीं लगता कि इस पिच पर स्ट्रोक्स खेलना आसान है । हमें सोमवार को जितने ओवर डालने पड़े, उससे हम संतुष्ट थे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘हम मंगलवार को दूसरी नयी गेंद से दबाव बनाने की कोशिश करेंगे । हम खेल में अपनी स्थिति से खुश हैं ।’’
यह पूछने पर कि क्या वह इस लक्ष्य से संतुष्ट हैं , उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों ने सकारात्मक खेल दिखाया लेकिन तेजी से रन बनाना संभव नहीं था ।
उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाज तेजी से रन बनाना चाहते थे लेकिन इस पिच पर संभव नहीं था । हम अपनी स्थिति से खुश है और मैच में हमारा पलड़ा भारी है ।हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और उम्मीद है कि कल जीत के मौके बनेंगे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम काफी मजबूत स्थिति में हैं । हमें मेहनत जारी रखनी होगी और बेसिक्स पर बने रहना होगा । भारत के पास भले ही कितने दमदार बल्लेबाज हों लेकिन हम भी मैच जीतने का माद्दा रखते हैं ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News