ह्यूगो बोमस के गोल से एटीके मोहन बागान जीता

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 10:38 PM (IST)

कोलकाता, आठ दिसंबर (भाषा) ह्यूगो बोमस के 91वें मिनट में पेनल्टी पर किए गए गोल के दम पर एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के एक मैच में गुरुवार को यहां जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया।


पीटर हार्टले को बॉक्स के अंदर स्थानापन्न कियान नासिरी को गिराने पर लाल कार्ड दिखाया गया और मोहन बागान को पेनल्टी दी गई जिसे बोमस ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।


इस जीत से मोहन बागान के नौ मैचों में छह जीत से 19 अंक हो गए हैं। सिकंदराबाद एफसी के भी 19 अंक हैं, लेकिन उनका गोल अंतर बेहतर है। जमशेदपुर एफसी को नौ मैचों में सातवीं हार मिली है और वह तालिका में 10वें स्थान पर काबिज है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News