अमनदीप ने हीरो डब्ल्यूपीजीटी के चौथे चरण में पांच शॉट की बढ़त बनायी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 04:46 PM (IST)

कोलकाता, 22 फरवरी (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर अमनदीप द्राल ने यहां हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के चौथे चरण के दूसरे दौर में विपरीत अंदाज में प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी दिन का सर्वश्रेष्ठ एक ओवर 71 का कार्ड खेलने में सफल रही जिससे उन्होंने अपनी बढ़त पांच शॉट की कर ली।

अमनदीप 69 और 71 के कार्ड से इवन पार 140 पर हैं। इससे उन्होंने सहर अटवाल पर पांच शॉट की बढ़त बनायी हुई है।

अटवाल ने पहले दौर के 72 के कार्ड में 73 का कार्ड खेला। वह खुशी खानीजाऊ और वाणी कपूर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News