शार्दुल का गेंदबाजी नहीं करना फिटनेस से जुड़ा मुद्दा नहीं: गुरबाज

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 10:35 PM (IST)

कोलकाता, 29 अप्रैल (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स की इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को यहां गुजरात टाइटंस के हाथों सात विकेट से हार के दौरान तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को एक भी ओवर नहीं दिया गया जिससे उनकी फिटनेस को लेकर कयास लगाए जाने लगे लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने कहा कि फिटनेस कोई मुद्दा नहीं है।


गुरबाज से मैच के बाद जब पूछा गया कि क्या शार्दुल से फिटनेस से जुड़ा कोई मुद्दा है, उन्होंने कहा,‘‘ अगर आप पर्याप्त रूप से फिट नहीं होते हैं तो फिर आप नहीं खेलेंगे। हो सकता है टीम को उनसे गेंदबाजी कराने की जरूरत नहीं पड़ी हो। इस बारे में कप्तान बेहतर जानता है।’’

मामूली चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले शार्दुल को बल्लेबाजी में तीसरे नंबर पर भेजा गया लेकिन केकेआर का यह दांव नहीं चल पाया और वह खाता भी नहीं खोल पाए।


गुरबाज ने कहा,‘‘ कोच और टीम प्रबंधन इस बारे में मुझसे बेहतर जानते हैं। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। हो सकता है कि यह विशेष रणनीति हो।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News