स्टीव वॉ के मैनेजर ने की भारत के दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 02:01 PM (IST)

TRANSFERED BY Dharmendra Pant मुंबई, 17 जून (भाषा) आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हर्ले मेडकाफ ने कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय संकट से जूझ रहे भारत के शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिये 1.5 लाख रुपये की धनराशि जुटायी।
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (पीसीसीएआई) के सचिव रवि चौहान ने बुधवार को बताया कि मेडकाफ ने पीसीसीएआई के तहत आने वाले दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिये यह कदम उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मेडकाफ को पता चला कि पीसीसीएआई से जुड़े कुछ दिव्यांग क्रिकेटर मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तो तब उन्होंने धनराशि जुटाने का फैसला किया। ’’ चौहान ने कहा, ‘‘उनके प्रयासों से 1,50,000 रुपये जुटाये गये। यह धनराशि पीसीसीएआई के 30 सबसे अधिक जरूरतमंद खिलाड़ियों को भेजी गयी। प्रत्येक खिलाड़ी को पांच- पांच हजार रुपये दिये गये।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News