पिछले सत्र से बेहतर बनने के लिये रणनीतिक पहलुओं पर काम कर रहे हैं: बेडिया
punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 03:39 PM (IST)

मुंबई, छह नवंबर (भाषा) एफसी गोवा के कप्तान इडु बेडिया ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम पिछले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सत्र से बेहतर बनने के लिये रणनीतिक पहलुओं पर काफी काम कर रही है।
आईएसएल 2020-21 गोवा में 20 नवंबर से मार्च तक तीन स्थलों में खेला जायेगा।
बेडिया ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं इस साल एक चीज देख रहा हूं कि पिछले सत्र की तुलना में इस बार ट्रेनिंग सत्रों में काफी तेजी है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस साल अपने रणनीतिक पहलुओं पर काफी काम कर रहे हैं और मेरा मानना है कि इससे हम पिछले सत्र की तुलना में काफी मजबूत होंगे। ’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
आईएसएल 2020-21 गोवा में 20 नवंबर से मार्च तक तीन स्थलों में खेला जायेगा।
बेडिया ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं इस साल एक चीज देख रहा हूं कि पिछले सत्र की तुलना में इस बार ट्रेनिंग सत्रों में काफी तेजी है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस साल अपने रणनीतिक पहलुओं पर काफी काम कर रहे हैं और मेरा मानना है कि इससे हम पिछले सत्र की तुलना में काफी मजबूत होंगे। ’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।