एमसीए अध्यक्ष पद के चुनाव में काले से हारे पाटिल

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 10:29 PM (IST)

मुंबई, 20 अक्टूबर (भाषा) पूर्व भारतीय बल्लेबाज संदीप पाटिल गुरूवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष पद के चुनाव में अमोल काले से हार गये।

काले को भाजपा सांसद और बीसीसीआई के नये कोषाध्यक्ष आशीष शेलार का समर्थन प्राप्त था। उन्होंने पाटिल को 25 मत से हराया।

काले को 183 जबकि पाटिल को 158 मत मिले। काले एमसीए के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

पाटिल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की चयन समिति के चेयरमैन भी थे। उन्होंने 29 टेस्ट और 45 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

उन्हें भारत, कीनिया और ओमान की टीमों को कोचिंग देने का भी अनुभव है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News