हरभजन सिंह ने दिखाई दरियादिली, जालंधर के 5 हजार परिवारों में पहुंचाएंगे राशन

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली: आफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में योगदान देते हुए अपने पैतृक शहर जालंधर में पांच हजार गरीब परिवारों को राशन पहुंचाने का वादा किया। कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आने से भारत में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि 3000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। 

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हरभजन सिंह का योगदान 

Satnam waheguru.. bas Himmat hosla dena 🙏🙏 @Geeta_Basra and I pledge to distribute ration to 5000 families from today 🙏🙏 May waheguru bless us all pic.twitter.com/s8PDS9yet1

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 5, 2020

दरअसल, हरभजन ने कहा, ‘भगवान के आशीर्वाद से गीता और मैं जालंधर में रहने वाले 5000 परिवारों को राशन वितरित करने का संकल्प लेते हैं। यह राशन उन लोगो में वितरित किया जाएगा जो इस मुश्किल समय में अपने परिवारों को भोजन कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हम संघर्ष के बोझ को कम करने के लिए अपने साथी नागरिकों की सहायता और समर्थन करना जारी रखेंगे।' 

हरभजन सिंह लोगों की कैसे करेंगे मदद 

PunjabKesari, Harbhajan Singh photo, Harbhajan Singh images
हरभजन से जब पूछा गया कि वह इस काम के लिए मुंबई से कैसे सामंजस्य बैठाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैं पहले दौलतपुरी में रहता था। मेरे करीबी दोस्तों ने आज उस क्षेत्र के 500 परिवारों को राशन दिया है। मैंने निजी तौर पर साहायक आयुक्त (पंजाब पुलिस) जालंधर से बात की है। मेरे दोस्तों की टीम उनके निर्देशों का पालन करेगी और उसी के अनुसार भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।' 

हरभजन सिंह कब तक करेंगे लोगों की मदद 

PunjabKesari
हरभजन ने कहा कि वह तब तक राशन का वितरण जारी रखेंगे जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती। उन्होंने कहा, ‘हम 5 किलो चावल, आटा, तेल और खाने की अन्य आवश्यक सामग्री वितरित कर रहे हैं। यह प्रयास फिलहाल जारी रहेगा।' उन्होंने कहा, ‘मैं अभी भी जालंधर से जुड़ा हुआ हूं। मैं मुंबई से जालंधर आता-जाता रहता हूं। जालंधर से मेरा जुड़ाव है और मैं अपने लोगों को परेशान होते नहीं देख सकता हूं। क्रिकेट से मुझे काफी कुछ मिला है और मैं कम से कम इतना तो कर ही सकता हूं।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News