विश्व कप के लिए 18 खिलाड़ी तय, रोटेट पॉलिसी अपनाएंगे : चयनकर्ता प्रसाद

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 09:19 PM (IST)

मुंबई : राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि आगामी विश्व कप के लिए 18 खिलाडिय़ों के नाम तय कर लिए गए हैं और इंग्लैंड में होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ से पहले खिलाडिय़ों के कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए बीसीसीआई संबंधित आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात कर रहा है। विश्व कप के संभावित खिलाडिय़ों के कार्यभार पर 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के दौरान नजर रखी जाएगी ताकि वे 30 मई से 14 जुलाई तक चलने वाले विश्व कप के लिए तरोताजा रहें।

प्रसाद ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए टीम के चयन के बाद पत्रकारों से कहा- हमने 18 खिलाडिय़ों के नाम तय कर दिए हैं और हम विश्व कप टीम में चुनने से पहले उन्हें रोटेट करेंगे। उन्होंने कहा- जहां तक कार्यभार प्रबंधन का सवाल है तो इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। इस पर चर्चा चल रही है और हम आपको अवगत करा देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News