दिल्ली गोल्फ क्लब लीग में हिस्सा लेंगी 18 टीमें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 09:53 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय गोल्फ की नर्सरी कहे जाने वाला दिल्ली गोल्फ क्लब 14 अक्टूबर 2021 से अपने ऐतिहासिक मैदान पर दिल्ली गोल्फ क्लब लीग का आयोजन कर रहा है जिसमें 18 टीमें खिताब के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी। दिल्ली गोल्फ क्लब के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि लीग 14 से 31 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इसमें 18 टीमें हिस्सा लेंगी।

मंजीत ने बताया कि प्रत्येक टीम एक-एक खिलाड़ी , एक मेंटर और एक कोच शामिल होगा। टूर्नामेंट फॉर बॉल बेटर बॉल मैचप्ले फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस अवसर पर टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बलबीर संधू मौजूद थे। इस लीग में गोल्फ की दुनिया के कुछ बड़े नाम शिव कपूर, नोनिता लाल कुरैशी और अर्जुन लूथरा, गौरव घई, विवेक भंडारी, अर्जुन सिंह, चिराग कुमार, नमन डावर, अमनदीप जोहल, मेहर अटवाल, आयशा कपूर, शीर्ष अमेच्योर गौरी मोंगा, शीर्ष कोच ब्रैंडन डिसूजा, जसजीत सिंह और अजय गुप्ता उतरेंगे।

लीग दो चरणों में खेली जाएगी पहला चरण राऊंड रोबिन होगा जिसके बाद नॉक आउट दौर होगा। 18 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा जाएगा। राउंड रोबिन चरण के बाद हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें नॉक आउट चरण में पहुंचेंगी जो क्वाटर्रफाइनल से शुरू होगा। फ़ाइनल 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News