2019 स्पोर्ट्स कैलेंडर : 12 महीने देखने को मिलेगा नॉन-स्टॉप एक्शन

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 07:40 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत सिंह) : नया साल खेल से भरपूर रहने वाला है। मसलन- इस साल क्रिकेट वल्र्ड कप तो होगा ही साथ ही साथ आई.पी.एल. भी अपनी चमक बिखरेगी। इसके अलावा बैडमिंटन, रैसलिंग और टेबल टैनिस के महत्वपूर्ण टूर्नामैंट होंगी। भारतीय हॉकी टीम के पास भी ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। आइए बताते हैं कि साल भर होने वाले बड़े खेल टूर्नामैंट्स के बारे में...
जनवरी
डार्टस :
पी.डी.सी. वर्ल्ड चैम्पि. लंदन  1 जनवरी से...
खेलो इंडिया विवि. समेत, जनवरी में
फुटबॉल : एशिया कप 5 जनवरी से...
बैडमिंटन : मलेशिया मास्टर्स जनवरी में
टैनिस : ऑस्ट्रेलिया ओपन 14 जनवरी

PunjabKesari
मुक्केबाजी : पिक्कवाओ v/s एड्रियन ब्रोनर फाइट 19 जनवरी
क्रिकेट : वैस्टइंडीज v/s इंगलैंड टैस्ट सीरीज 23 जनवरी 
क्रिकेट : श्रीलंका v/s ऑस्ट्रेलिया 24 जनवरी से...
हॉकी : एफ.आई.एच कप चौथा राऊंड 25 जनवरी

फरवरी
रग्बी सुपर लीग 1 फरवरी से...
प्रोफैशनल वॉलीबाल लीग, चेन्नई 2 फरवरी से
यू.एफ.सी. फाइट असुनकाओ v/s मोरास  2 फरवरी
क्रिकेट : पाक v/s द. अफ्रीका टी-20 सीरीज, 1 फरवरी से 
यू.एफ.सी. फाइट असुनकाओ v/s मोरास  2 फरवरी
अमरीकी फुटबॉल : अमरीकी सुपर बाउल 53 जॉॢजया में 3 फरवरी से
स्कीइंग : एल्पाइन स्कीइंग चैम्पियनशिप 5 फरवरी
क्रिकेट : भारत v/s न्यूजीलैंड, टी-20 सीरीज 8 फरवरी से

PunjabKesari
हॉकी : एफ.आई.एच. प्रो. लीग वुमैंस 8 फरवरी
स्क्वैश : वर्ल्ड चैम्पियनशिप शिकागो 23 फरवरी
क्रिकेट : भारत v/s ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 24 फरवरी
 
मार्च : आईपीएल-12 का रोमांच मार्च में

PunjabKesarisports 2019 sports calendar
विश्व कप मई में होना है ऐसे में आई.पी.एल. 12 का आयोजन मार्च महीने से होगा। इस बार आई.पी.एल. कई दिग्गज क्रिकेटरों जैसे युवराज, हरभजन, धोनी का भविष्य तय करेगा। हालांकि विश्व कप के चलते आई.पी.एल. से दिग्गज क्रिकेटर हट सकते हैं लेकिन इसके बावजूद कई क्रिकेटर्स ऐसे होंगे जो समां बांधने के लिए काफी होंगे।

द. अफ्रीका v/s श्रीलंका वनडे सीरीज 3 मार्च से 
बांगलादेश v/s न्यूजीलैंड टैस्ट सीरीज 1 मार्च से 
वैस्टइंडीज v/s इंगलैंड टैस्ट टी-20 सीरीज 5 मार्च 
भारत v/s ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज 10 मार्च
द. अफ्रीका v/s श्रीलंका टी-20 सीरीज 19 मार्च 
बैडमिंटन : ऑल इंगलैंड ओपन 6 मार्च 

PunjabKesari

बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप  23 मार्च
इंडिया ओपन 26 मार्च
स्पेशल ओलिम्पिक समर गेम्स 14 मार्च
टैनिस : मियामी ओपन 18 मार्च से
हॉकी : सुलतान अजलान शाह कप, 23 मार्च
बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 31 मार्च

अप्रैल 
गोल्फ : मोंटे कार्लो मास्टर्स 15 मार्च से
बाॢसलोना ओपन 21 मार्च
हंगरी ओपन  22 मार्च
अगस्ता मास्टर्स 11 अप्रैल

PunjabKesarisports Golf
प्लेयर्स चैम्पियनशिप 14 अप्रैल
एंथनी जोशुआ टाइटल फाइट, वैम्बली स्टेडियम 13 अप्रैल
वर्ल्ड टेबल टैनिस चैम्पियनशिप 21 अप्रैल
एशियन एथलैटिक्स चैम्पियनशिप 21 अप्रैल
पैरिस ई-प्रिक्स 27 अप्रैल
लंदन मैराथन 28 अप्रैल

मई : आई.सी.सी. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019

PunjabKesari
5वीं बार इंगलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा। 10 टीमें 9 लीग मैच खेलेंगी। 46 दिन में 48 मैच होंगे। भारत सिर्फ 4 मैच जीतकर विश्व कप में 50 मैच जीतने वाला देश बन जाएगा। इसके अलावा भारतीय गेंदबाज 500 विकेट भी पूरे कर सकते हैं...

टैनिस : मैड्रिड ओपन स्पेन 6 मई
ताठक्वांडो वर्ल्ड चैम्पियनशिप 15 से 19 मई...
यू.एस. पी.जी.ए. चैम्पियनशिप न्यूयॉर्क 16 मई
यू.एस. सीनियर वूमैंस कप 16 मई से
फ्रैंच मोटरसाइकिल ग्रैंड प्रिक्स 19 मई
सीनियर पी.जी.ए. चैम्प्यिनशिप 23 मई


फीफा अंडर-30 फुटबॉल वर्ल्ड कप
डायमंड लीग शंघाई 25 मई
मोनाको ग्रैंड प्रिक्स, 26 मई
यू.एस. वुमैंस ओपन 30 मई
फ्रैंच ओपन ग्रैंड स्लैम (क्ले कोर्ट) 26 मई

जून 
फुटबॉल चैम्पियंस लीग 1 जून से
ऑस्ट्रेलिया ओपन 4 जून
फुटबॉल : वुमैंस विश्व कप  7 जून 
कोपा अमरीका 14 जून
अफ्रीकन कप ऑफ नेशन 14 जून से
यू.एस. ओपन 13 जून
एफ.आई.एच. सीरीज फाइनल, भुवनेश्वर 6 जून (भारतीय टीम के पास टोक्यो ओलिम्पिक में क्वालिफाई करने का आखिरी मौका)

जुलाई
विबंलडन ग्रैंड स्लैम (ग्रास कोर्ट) 1 जुलाई
क्रोएशिया कप 15 जुलाई 
अटलांटा कप 22 जुलाई
स्विस कप 22 जुलाई
ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स फार्मूला-1 12 से 14 जुलाई 
वल्र्ड टैस्ट चैम्पियनशिप 15 जुलाई से संभावित
इंडिया वैस्टइंडीज, साऊथ अफ्रीका और बांगलादेश के साथ मैच खेलेगा।
ब्रिटिश ओपन 18 जुलाई
टूर द फ्रांस साइीकिं्लग 21 जुलाई
भारत वर्सेज इंडीज टैस्ट/वनडे सीरीज जुलाई में

अगस्त 
एशेज सीरीज
क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया v/s इंगलैंड 1 अगस्त से 16 सितंबर
गोल्फ : ए.आई.जी. वूमैंस ब्रिटिश कप, 1 अगस्त
हंगरी ग्रैंड प्रिक्स 4 अगस्त
यू.एस. ओपन ग्रैंड स्लैम (हार्ड) 26 अगस्त
कैनेडियन ओपन5 अगस्त
सिनसिनाटी 12 अगस्त
बैडमिंटन : बी.डब्लयू.एफ. वर्ल्ड चैम्पियनशिप 19 अगस्त
ब्रिटिश मोटरसाइकिल ग्रैंड प्रिक्स 25 अगस्त
डायमंड लीग 29 अगस्त
फार्मूला-1 सीरीज महिलाओं के लिए अगस्त मध्य में

सितंबर
वर्ल्ड आर्चरी 3 डी चैम्पियनशिप 2 सितंबर से
बॉकिं्सग वर्ल्ड चैम्पियनशिप (मैंस-वूमैंस) 7 सितंबर
इटली ग्रैंड प्रिक्स 8 सितंबर
रैसलिंग : वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप (टोक्यो क्वालीफायर) 14 सितंबर
रग्बी : वर्ल्ड कप जापान 20 सितंबर
बैडमिंटन : चाइना ओपन 24 सितंबर
वल्र्ड एथलैटिक्स चैम्पियनशिप कतर, 27 सितंबर
नोट : चैम्पियनशिप पहली बार रात को और गुलाबी ट्रैक पर होगी...
फार्मूला-1 रशियन ग्रैंड प्रिक्स 29 सितंबर
बैडमिंटन : चाइना ओपन 30 सितंबर 
जापान ओपन 30 सितंबर 

अक्तूबर
टैनिस :
शंगाई मास्टर्स 7 अक्टूबर
वियाना ओपन 21 अक्टूबर
पैरिस मास्टर्स 28 अक्टूबर
भारत वर्सेज द. अफ्रीका 3 टैस्ट सीरीज 
एन.बी.ए. पहली बार भारत (मुंबई) में 4 अक्टूबर से
वर्ल्ड बीच गेम्स मल्टी स्पोटर््स 10 अक्टूबर
बैडमिंटन : डैनमार्क ओपन 15 अक्टूबर
टैबल टैनिस : वुमैंस वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर
मैंस वर्ल्ड कप  25 अक्टूबर
जापानी मोटरसाइकिल ग्रैंड प्रिक्स 20 अक्तूबर
बैडमिंटन : फ्रैंच ओपन 22 अक्टूबर

नवंबर 
डेविस कप नया फॉर्मेट 18 नवंबर
ए.टी.पी. फाइनल 11 नवंबर
आई.टी.यू थ्रैटलोन वर्ल्ड कप 2 नवंबर
एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप 3 नवंबर
यू.एस. ग्रैंड प्रिक्स 3 नवंबर
मैलबोर्न कप हॉर्स रेसिंग 5 नवंबर
टैबल टैनिस : टीम वर्ल्ड कप टोक्यो 6 नवंबर
पैरा-एथलीट वर्ल्ड चैम्पियनशिप 7 नवंबर
बैडमिंटन : हांगकांग ओपन 12 नवंबर
2019 फीफा बीच सॉकर वर्ल्ड कप 21 दिसंबर

दिसंबर
फार्मूला-1 अबुधाबी ग्रैंड प्रिक्स  1 दिसंबर
जूनियर टेबल टैनिस चैम्पियनशिप 1 दिसंबर
गोल्फ : प्रैसिडैंट कप 9 दिसंबर
बैडमिंटन : बी.डब्लयू.एफ. वल्र्ड फाइल्स 11 दिसंबर
पी.डी.सी. वर्ल्ड डार्ट्स चैम्पियनशिप 13 दिसंबर
एशियन वेट लिफ्टिंग ओलिम्पिक क्वालीफायर टूर्नामैंट, चैम्पियन खिलाड़ी उतरेंगे। (तारीख तय नहीं)
2019 फीफा क्लब वर्ल्ड कप, चीन 
(तारीख अभी तय नहीं)

(नोट : टूर्नामैंट्स की तारीख में बदलाव संभव)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News